
UP: लंदन में 129 करोड़ रुपये का वारिस बनाने का लालच दिखा समगोत्रीय इंजीनियर से ऐंठे 60 लाख, तीन गिरफ्तार
NDTV India
तरुण को जब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है तब उन्होंने मामला दर्ज कराया. मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव तथा उनकी टीम के लोगों ने अलीमुद्दीन, अनिस तथा असलीम नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
यूपी साइबर अपराध थाना पुलिस ने 60 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी जनपद बरेली के कैथल गांव के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि तरुण बार्ष्णेय नामक एक व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा ब्रिटेन में जमीन देने के बारे में बातचीत की.More Related News