UP: रिटायर हो चुका कर्मचारी दफ्तर में संभाल रहा है जिम्मेदारी, अफसरों ने दी ये सफाई
ABP News
यूपी के फतेहपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सेवानिवृत हो चुके सरकारी कर्मचारी अभी भी ड्यूटी कर रहा है. इसके अलावा उसके पास विभाग की अहम जिम्मेदारी है. वहीं, इस बारे में जब जिम्मेदार अफसरों से बात की गई तो वे कहने लगे कि लोगों को काम सिखाने आते हैं.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में रुरल इंजीनियरिंग विभाग यानी (आरईएस) में सरकारी नियमों की खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. विभाग के प्रमुख और अधिशाषी अभियंता नीरज कुमार नियमों को ताक पर रखकर रिटायर्ड दागी कर्मचारी रविंद्र सिंह को ना केवल नियमित दफ्तर बुला रहे हैं, बल्कि उसे अभी भी सारी वित्तीय जिम्मेदारियां दे रखी हैं. दफ्तर खुलते ही रिटायर्ड कर्मचारी ऑफिस पहुंचता है और सारा विभागीय कार्य करना शुरू कर देता है. रविंद्र सिंह पर लगा है बड़ा घोटाले का आरोपMore Related News