UP: राप्ती नदी ने धारण किया रौद्र रूप, नेपाल से छोड़े गए पानी से मचा हाहाकार, दर्जनों गांव डूबे
ABP News
लोग अपनी छतों के ऊपर रहने पर मजबूर हैं. अचानक आई बाढ़ के बाद अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचा है.
Rapti River: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में राप्ती ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. बीती रात नेपाल से छोड़े गए पानी से हाहाकार मचा है. दर्जनों गांव राप्ती की चपेट में आ गये हैं. अशरफ नगर, सर्रा जैसे गांव पूरी तरीके से पानी में घिरे हुये है. गांव की सड़कों पर राप्ती का पानी तेज़ धारा में बह रहा है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग अपनी छतों के ऊपर रहने पर मजबूर हैं और किसी प्रकार से अपने जानवरों को और खुद पलायन करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते राप्ती में उफान आ गया है जिसके चलते श्रावस्ती जनपद में बह रही राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राप्ती को 127.70 पर बहनी चाहिए, वही राप्ती इस समय 128.15 पॉइंट पर बह रही है जो खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है.More Related News