UP: रात में सोते हुए शख्स को सीने में मारी गई गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदादेव गांव में बीती रात एक युवक कमल बाबू चौहान की उसी के पशु बाड़े में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बांदा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. अपराधी ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाल ही में 14 वर्षीय अमन त्रिपाठी की मौत की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई थी कि युवक की हत्या का ये ताजा मामला सामने आया है.
दरअसल, पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदादेव गांव का है जहां पर बुधवार की रात एक युवक कमल बाबू चौहान की उसी के पशु बाड़े में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जब सुबह कमल बाबू चौहान बाड़े से घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बाड़े में जाकर देखा तो कमल बाबू के ऊपर रजाई पड़ी थी. जब परिजनों ने रजाई हटायी तो कमल का खून से लथपथ शव चारपाई पट पड़ा था. उसके सीने में गोली लगने का घाव था और नाक और मुंह से खून बह रहा था.