![UP में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, बॉर्डर पर रहेगी पुलिस; साथ में ले जाने होंगे ये सामान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/0ee34d8432bc1667b156426e8efb6921_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, बॉर्डर पर रहेगी पुलिस; साथ में ले जाने होंगे ये सामान
ABP News
उत्तर प्रदेश के गाजिपुर जिले के जमनिया में बिहार के लोगों की ओर से ले जाए जा रहे शवों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी. इस मामले में कैमूर के एसपी ने गाजीपुर के एसपी से बात की. इसके बाद गाजीपुर के एसपी ने कहा कि दाह संस्कार पर रोक नहीं है बल्कि शव के प्रवाह पर रोक है.
कैमूरः बिहार के शवों को यूपी में प्रवेश नहीं देने के मामले में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एसपी से बात की. राकेश कुमार ने बताया पिछले दो दिनों से यूपी के गाजीपुर पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले शव को वापस लौटाने का सूचना मिल रही थी. इसके बाद गाजीपुर एसपी से इस संबंध में बातचीत की गई. शव के प्रवाहित करने पर रोक, दाह संस्कार पर नहींMore Related News