
UP में सियासी अटकलों के बीच PM मोदी ने की योगी की योजना की तारीफ
The Quint
Uttar Pradesh politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग करते हुए उनकी सरकार के एक कदम की तारीफ की है. Prime Minister Narendra Modi tweeted his appreciation of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और सरकार से जुड़ी तमाम अटकलों के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग करते हुए उनकी सरकार के एक कदम की तारीफ की है.पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में कॉल सेंटरों के जरिए बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, भावनात्मक समर्थन और कानूनी सहायता से संबंधित योगी सरकार की योजना को ''बहुत अच्छी पहल'' बताया है.पीएम के इस ट्वीट को इस तरह भी देखा जा रहा है कि बीजेपी का शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व अब यूपी में योगी आदित्यनाथ के चेहरे को ही आगे रखकर अगले विधानसभा चुनाव में उतरने का साफ संदेश दे रहा है.ADVERTISEMENTबता दें कि COVID-19 मैनेजमेंट को लेकर योगी सरकार पर उठे सवालों के साथ-साथ बीजेपी और सरकार के बीच ‘समन्वय की कमी’, पार्टी के नेताओं की नौकरशाही से काम करवाने में ‘असमर्थता’ की खबरें सामने आने के बाद राज्य में सरकार और संगठन के स्तर पर बदलाव की अटकलें तेज हो गई थीं. इस बीच, पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था. दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की थी.हालांकि, इन मुलाकातों के बाद संतोष ने कोरोना से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री योगी की पीठ थपथपा कर सरकार के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा दिया था. राधा मोहन ने भी पार्टी नेतृत्व और सरकार में बदलाव की अटकलों को 'कपोल कल्पना' करार दिया था.इसके बाद योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली पहुंचे और उन्होंने वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मौटे तौर पर इन मुलाकातों को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा गया, साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी जोड़ा गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 14 Jun 2021, 8:32 AM IST...More Related News