
UP में शख्स के साथ मारपीट का वीडियो बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल
The Quint
Bengal। मुजफ्फरनगर में एक युवक की पिटाई का वीडियो बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. Video of the beating of a youth from Muzaffarnagar is being linked to the violence in Bengal.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स के साथ भीड़ मारपीट करती दिख रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है. साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि अगर हिंदू अब भी नहीं जागे तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.यह दावा ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की कई घटनाओं की खबरें आई हैं.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि मुजफ्फरनगर का है. वीडियो में जिस शख्स की पिटाई होती दिख रही है उसकी पहचान बिजली का काम करने वाले लाइनमैन अनुज कुमार के तौर पर हुई है. उसने अपने सीनियर की अनुमति के बिना घर के अंदर केबल रिपेयर करने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से उसकी पिटाई कर दी गई.दावावीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, “बंगाल में आज जो हो रहा है वो आने वाले 20/25 सालों में सम्पूर्ण भारत में होगा और इसीलिए सारे हिंदुत्ववादी दिनरात सोये हुए हिंदुओं को जगाने का प्रयास कर रहे है| जागो हिंदू जागो |”पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 12,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.फेसबुक पर इसी दावे के साथ शेयर किए गए पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर इन दावों का आर्काइव आपको यहां और यहां देखने को मिलेगा.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने वीडियो को Invid गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से हर फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें एक ट्वीट मिला जिसमें ये बताया गया था कि ये वीडियो मुजफ्फरनगर का है.हमने ट्वीट पर किए गए कमेंट्स को ध्यान से देखा और पाया कि मुजफ्फनगर पुलिस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी और लिखा था कि भोपा पुलिस स्टेशन में इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर IPC की संबंधित धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस कमेंट में आगे ये भी बताया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.मुजफ्फरनगर पुलिस का ट्वीट(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)हमने मामले की जांच करने वाले अधिकारी संजय राघव से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि ये विवाद सीकरी गांव में हाल ...More Related News