
UP में ‘लोकप्रिय सरकार’ का गठन हुआ, विधान परिषद चुनावों से पहले जिला पंचायत सदस्यों से बोले सीएम योगी
ABP News
जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 25 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव से पहले स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 25 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘लोकप्रिय सरकार’ का गठन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीत के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद करता हूं.’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए यह बातें कहीं. उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मौजूदा चुनावों में हमारे पच्चीस प्रतिशत उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. 27 (36 में से) सीटों पर चुनाव हो रहा है.’’