UP में महिला के ऊपर बैठे दरोगा का VIDEO हुआ वायरल, अखिलेश ने साधा निशाना, SI लाइन हाज़िर
Zee News
यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चैकी का है, जहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी. बाद में पुलिस के साथ उस औरत की झड़प हो गई.
नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के सदर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर उस वीडियो को लेकर निशाना साधा है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला के कलेजे पर बैठा हुआ है. कानपुर देहात की पुलिस का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दारोगा एक महिला के कलेजे पर दोनों टांगे क्रॉस कर बैठा है. इस हादसे की तस्वीर को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के मेहरबानी से कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश के सभी पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय है यह. यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चैकी का है, जहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी. बाद में पुलिस के साथ उस औरत की झड़प हो गई. थाना भोगनीपुर-चौकी इंचार्ज पुखरायां से सम्बन्धित वायरल फोटो के सम्वन्ध में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा दी गई बाइट। — Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol)More Related News