UP में बुखार का कहर, मथुरा में CMO से गिड़गिड़ाने लगे मुखिया- बच्चों को बचा लो
The Quint
UP fever|
गांव में सीएमओ के पहुंचते ही बुजुर्ग मुखिया उनके पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगे... बच्चों की जिंदगी बचाने की अपील करते हुए डॉक्टर से गुहार लगाते रहे. यूपी में लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद मथुरा के मुखिया का ये दर्द बताता है कि हालात किस तरह बिगड़ रहे हैं. रहस्यमयी बुखार के चलते लगातार अलग-अलग जिलों में बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है. अकेले मथुरा जिले में ही अब तक इस बुखार से 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मथुरा जिले के कोह गांव में CMO निरीक्षण करने पहुंचीं थीं, तभी एक बुजुर्ग उनके पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लगा, उसने सीएमओ से कहा कि वो इलाके के बच्चों की जिंदगियां बचा लें. क्योंकि इस गांव में बुखार का कहर कुछ इस तरह टूटा कि यहां अब तक कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. रहस्यमयी बुखार की चपेट में कोह गांव के अलावा पिररौठ समेत आधा दर्जन गांव हैं.बागपत में भी लगातार बढ़ रहे मरीजमथुरा के अलावा अगर बागपत जिले की बात करें तो यहां के जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी तीमारदारों की भीड़ लगी है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में सीधे-सीधे तीन गुना इजाफा हुआ है. बीते एक महीने में पहले जहां ओपीडी की संख्या बागपत सीएचसी पर लगभग 250 थी वो अब बढ़कर 600 के पार हो गई है.ADVERTISEMENTअगर प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो वहां भी लगातार बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं. बरसात का मौसम शुरू होते ही अब तेज बुखार, उल्टी, दस्त, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों के साथ मरीजो में डेंगू, टायफायड, मलेरिया, वायरल की शुरुआत हो गई है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बिना परामर्श कोई भी दवा न लें.हालांकि हालात को देखते हुए इस बुखार की रोकथाम के लिए सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. डॉ का पैनल जगह-जगह पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप लगा रहा है. सीएमओ बागपत डॉ दिनेश कुमार का कहना है कि मौसम के साथ बुखार के केसों में इजाफा जरूर हुआ है. पहले के मुकाबले मरीजों की संख्या बढ़ी है. लेकिन बुखार के प्रकोप को देखते हुए डोर-टू-डोर चेकअप किया जा रहा है. कई जगहों पर मेडिकल स्वास्थ्य कैंप भी लगवाए जा रहे हैं. फिलहाल जिले में मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड की पर्याप्त मात्रा में किट भी उपलब्ध हैं. बुखार से बचने के लिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है.ADV...More Related News