'UP में बंदूक के दम पर चल रही है सरकार,' ओवैसी ने मांगा CM योगी का इस्तीफा
AajTak
अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक जो संविधान पर यकीन रखता है वो इस हत्याकांड से सन्न है. उन्होंने कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक जांच कमेटी बननी चाहिए.
शनिवार रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं, बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है. ओवैसी ने कहा कि इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा और इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं.
हर नगारिक समझ रहा है खुद को कमजोर
मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से आए आतंकी को तक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाई है. कल का जो मर्डर हुआ है, उसे देखकर भारत को वो हर नगारिक जो संविधान पर यकीन करता है, वो आज अपने आप को कमजोर समझ रहा है. ये जो कल का वाकया हुआ वो हैरान करने वाला है. आप उनका वैपन चलाने का तरीका देखिए, कि कैसे वो पेशेवर अपराधी की तरह हथियार चला रहे हैं. मैंने भी सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार चलाना सीखा है. गोली चलाते समय उनका हाथ तक हिल नहीं रहा है. ये लोग प्रोफेशनल है.'
'बड़ा माफिया बनना है...', जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण
सुप्रीम कोर्ट करे जांच
अतीक और अशरफ की हत्या की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए ओवैसी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का इसमें कितना रोल है, ये लोग कौन हैं जो पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में इस तरह का कोल्ड ब्लडेड मर्डर करते हैं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर जांच होनी चाहिए. मैं कोर्ट से जांच की दरख्वास्त करता हूं कि इस मामले को स्व मोटो ले. वह एक कमेटी बनाए. एक जांच टीम बनाए और टाइम बाउंड जांच हो, जिसमें यूपी का कोई अफसर ना हो. टाइम बाउंड मैनर में जांच मुकम्मल होनी चाहिए. कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है कि कैसे वो लोग वहां घुस गए और क्यों पुलिस ने उन्हें रोका नहीं.'
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.