![UP में दारोगा की पिटाई करते सिपाही का ये वीडियो एक साल पुराना है](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2F65b337d8-5070-4ba1-b35f-522782482d73%2FLast_year_in.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
UP में दारोगा की पिटाई करते सिपाही का ये वीडियो एक साल पुराना है
The Quint
UP Police: UP में पिछले साल एक सिपाही ने नाराज होकर अपने सीनियर दरोगा की पिटाई कर दी थी, इसका वीडियो हाल का बताकर किया जा रहा शेयर. UP Police constable was angry and beaten up his senior inspector, this video is one year old and goes viral as recent
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सिपाही दारोगा को डंडे मारता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो यूपी के सीतापुर का है और एक साल पुराना है. सीतापुर पुलिस ने भी ट्वीट करके इस वीडियो को एक साल पुराना बताया है.दावासोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर शेयर कर रहे हैं. HN24 News नाम के फेसबुक पेज पर ये वीडियो लाइव चलाया जा रहा है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है.. ‘’आज शायद इनको कोई मिला नहीं तो आपस में ही.. ‘’.स्टोरी लिखते समय तक इसे 8 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 64 बार शेयर किया जा चुका है.पोस्ट का आ4काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग कर रहे हैं. ऐसे पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने गूगल पर ‘constable beating inspector’ कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें Times of India का 21 अप्रैल 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसका टाइटल है, “'यूपी: हेड कॉन्स्टेबल ने सीनियर सब-इंस्पेक्टर को डंडों से मारा, सस्पेंड''. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.ये आर्टिकल 21 अप्रैल 2020 को पब्लिश हुआ था.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/TOI)आर्टिकल में घटना से संबंधित जानकारी देते हुए लिखा गया है कि सीतापुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल के सब इंस्पेक्टर को डंडों से पीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है.आर्टिकल में सीतापुर के एसपी एलआर कुमार को कोट करते हुए लिखा गया है कि ''सीनियर सब इंस्पेक्टर रमेश ने लॉकडाउन के दौरान उचित जांच नहीं करने के लिए हेड कांस्टेबल रामआसरे को डांटा था. इस पर वो नाराज हो गया और उसने अपने सीनियर पर हमला कर दिया.''हमें इस घटना पर 21 अप्रैल 2020 को पब्लिश News18 Hindi का भी एक आर्टिकल मिला. इसमें भी वही जानकारी थी जो ऊपर बताई जा चुकी है.इसके अलावा, यूट्यूब पर ‘head constable beating sub inspector’ कीवर्ड सर्च करने पर, हमें The Quint के यूट्यूब चैनल पर भी ...More Related News