![UP में कोरोना के केस घटकर एक माह में 20 फीसदी रह गए पर मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे](https://c.ndtvimg.com/2021-05/lhor8ms8_mumbaicoronavirus650_625x300_19_May_21.jpeg)
UP में कोरोना के केस घटकर एक माह में 20 फीसदी रह गए पर मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे
NDTV India
यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,588 तक पहुंच गई है. यूपी में कोरोना को अब तक 15 लाख 16 हजार 508 लोग मात दे चुके हैं. जबकि एक्टिव केस 1,16, 434 पर बने हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों (UP Corona Vases Today) में तो लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े चिंताजनक स्तर पर बने हुए हैं. यूपी में 23 अप्रैल 2021 को रिकॉर्ड 37,238 कोरोना के नए मामले मिले थे, जो गुरुवार 20 मई को घटकर 6725 रह गए हैं. हालांकि कोरोना से मौतों के मामलों में ज्यादा कमी नहीं देखी जा रही है. 23 अप्रैल को यूपी में कोरोना से 198 मौतें हुई थीं, लेकिन गुरुवार को जान गंवाने वालों की तादाद 238 रही. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,588 तक पहुंच गई है. यूपी में कोरोना को अब तक 15 लाख 16 हजार 508 लोग मात दे चुके हैं. जबकि एक्टिव केस 1,16, 434 पर बने हुए हैं.More Related News