UP में कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर प्रियंका बोलीं, गठबंधन से इंकार नहीं लेकिन पार्टी हित सबसे ऊपर
Zee News
कांग्रेस महासचिव ने कहा, हमारा मकसद भाजपा को हराना है और दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी खुले जहन से इस (गठबंधन की) दिशा में सोचना चाहिए.
लखनऊः कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने इतवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन को लेकर उनका जहन ’बिल्कुल खुला’ है लेकिन ऐसा कोई भी समझौता पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा. प्रियंका ने यहां सहाफियो से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अभी वह यह नहीं कह सकतीं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन करेगी. हालांकि, कोई भी गठबंधन पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा. कांग्रेस महासचिव ने कहा, हमारा मकसद भाजपा को हराना है और दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी खुले जहन से इस (गठबंधन की) दिशा में सोचना चाहिए. मैं उत्तर प्रदेश में ’राजनीतिक पर्यटक’ नहीं हूं प्रियंका ने खुद के उत्तर प्रदेश के राजनीतिक फलक से अक्सर गैरहाजिर रहने के भाजपा के इल्जामों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उत्तर प्रदेश में ’राजनीतिक पर्यटक’ नहीं हैं. भाजपा यह झूटा प्रचार कर रही है कि वह और उनके भाई राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं हैं. उन्होंने माना कि पार्टी 30-32 वर्षों से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है और यह कुछ ’ कमजोर’ भी हो गई है. हालांकि, इसके कायाकल्प की पूरी कोशिशें की जा रही हैं और पार्टी में काफी नई ऊर्जा का संचार भी हुआ है. प्रियंका ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सेवादल में भी आमूलचूल बदलाव किए जाने का मंसूबा है.More Related News