UP में एक और बेटे ने की मां की हत्या, शव के पास बैठा रहा और भूल गया...
AajTak
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में PUBG के लिए मां की हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि कानपुर देहात में एक सिरफिरे बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह शव के पास बैठा रहा और जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसे पता ही नहीं है कि उसने क्या किया.
लखनऊ के बाद अब कानपुर देहात में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. कानपुर देहात में एक सिरफिरे बेटे ने चाकू से गोंदकर मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मां के शव के पास बैठे आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड 13 की है, जहां अपने चार बेटों के साथ रह रही 70 वर्षीय गौरा देवी की हत्या खुद उसके बेटे दीपक उर्फ़ पलढ़ ने कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा दीपक, मां के शव के पास ही चारपाई पर बैठा रहा. सबसे छोटे बेटे विजय की पत्नी पायल ने अपनी सास को खून से लथपथ देख चीखने लगी.
तभी घर के बाहर पड़ोसियों के साथ खड़े विजय ने जाकर देखा तो मां को दीपक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी मानसिक विक्षित बेटे दीपक को हिरासत में लिया.
बताया जा रहा मृतक गौरा देवी के पांच बेटे हैं, जिसमें एक बेटा वीरू अपनी बीवी-बच्चों के साथ अलग रहता है. सबसे बड़ा बेटा श्यामू, दीपक उर्फ़ पलढ़, बबलू और सबसे छोटा बेटा अपनी बीवी पायल को लेकर मां के साथ ही रहते थे. दीपक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वो कई बार अपने भाइयों पर भी ईंट से हमला कर चुका था.
उसका इलाज भी चल रहा था मगर घर वालों को क्या मालूम था कि सिरफिरा भाई अपनी ही मां की हत्या कर देगा. विजय की पत्नी पायल ने बताया कि उनकी सास को उनके जेठ ने ही पीछे से चाकू मारकर हत्या कर दी, जेठ का इलाज चल रहा था, मां ने कहा था कि कानपुर में जाकर इलाज करा लो, उसी पर उसने हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी बेटे को तो हिरासत में ले लिया मगर उसको तो यह भी नहीं पता की उसने क्या किया है. अस्पताल के स्टेचर पर लेटा वो अन्न सन्न बोल रहा है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.