
UP: मुरादाबाद में ‘गौरक्षक’ ने मुस्लिम शख्स को पीटा, 2 FIR दर्ज
The Quint
uttar pradesh: भारतीय गौरक्षा वाहिनी के उपाध्यक्ष होने का दावा करने वाले मनोज ठाकुर ने मुरादाबाद जिले में शाकिर नाम के मुस्लिम शख्स को दिनदहाड़े लाठी से मारा, gau rakshak beats muslim man in moradabad of uttar pradesh with stick, 2 FIR filed
भारतीय गौरक्षा वाहिनी के उपाध्यक्ष होने का दावा करने वाले मनोज ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 23 मई को शाकिर नाम के मुस्लिम शख्स को दिनदहाड़े लाठी से मारा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.इसमें देखा जा सकता है कि मुरादाबाद के नार खेड़ा गांव के निवासी शाकिर को पीटा जा रहा है और लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं.एक और वीडियो में ठाकुर को शाकिर से पूछते देखा जा सकता है कि ‘तुम्हारी गाड़ी में क्या है, बिल कहां हैं, नाम क्या है.’ शाकिर को ये बोलते हुए सुना जा सकता है- ‘मुझे पीटने से पहले चेक क्यों नहीं कर लेते?’ पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.SHO कटघर ने 23 और 24 मई की रात में क्विंट को बताया, "दो FIR दर्ज हुई हैं. एक मनोज ठाकुर के खिलाफ एक शख्स को पीटने और दूसरी शाकिर के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर. दोनों में से कोई भी अभी थाने में नहीं है."ये स्टोरी और जानकारी आने के बाद अपडेट की जाएगी.गौरक्षा के लिए काम कर रहा: मनोज ठाकुरजब ठाकुर से सीधा पूछा गया कि उन्होंने शाकिर पर हमला क्यों किया तो सवाल से हटकर उन्होंने कहा, "किसी ने मुझ पर कुछ दिन पहले हमला किया था, उसकी कोई जांच नहीं हुई. कल कुछ कसाइयों ने मुझे परेशान किया, उसकी जांच नहीं हुई. पुलिस मेरी नहीं सुनती. अगर मनोज ठाकुर किसी को लाठी से मार देता है तो वो पाप है, लेकिन अगर कोई मेरी जान लेने की कोशिश करे तो वो अपराध नहीं है?"ठाकुर गौरक्षा को लेकर अपनी ‘निष्ठा’ जाहिर करते हैं, “अगर सरकार मुझे ताकत दे, तो मैं हर दिन गायों को काटने वाले कसाइयों को पकड़ लूं.”जब पूछा गया कि ठाकुर कथित आरोपी को पुलिस के पास क्यों नहीं ले गए, तो उन्होंने कहा कि 'अगर मैंने इंतजार किया होता तो जिसे मैंने पीटा है उसने मुझ पर हमला कर दिया होता.' उन्होंने अपनी सुरक्षा पर इस खतरे के आरोप को लेकर कोई सबूत या जानकारी नहीं दी.सीएम की तरफ इशारा करते हुए ठाकुर ने कहा, “आपका प्रशासन उन लोगों को मारने की कोशिश कर रहा है जो गौरक्षा का काम कर रहे हैं.”क्या मनोज ठाकुर भारतीय गौरक्षा वाहिनी का सदस्य है?ठाकुर पर पैसा लेने का आरोप है, जिससे वो इनकार करते हैं लेकिन भारतीय गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष इसे दोहराते हैं.अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार कहते हैं कि ठाकुर के दावे से उलट वो संग...More Related News