UP: मुफलिसी में तीरंदाजी कोच, समोसा बेचकर खींच रहे हैं जिंदगी का गाड़ी, सरकार को सुध नहीं
ABP News
यूपी के बाराबंकी में तीरंदाजी कोच महेंद्र प्रताप सिंह की हालत दयनीय है. कई संस्थानों में बतौर तीरंदाजी कोच रहे आज वे समोसा बेचकर जीवन की गुजर बसर कर रहे हैं.
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में तीरंदाजी के कोच महेंद्र प्रताप सिंह आज बेरोजगारी में समोसे बेच रहे हैं. लगभग 20 वर्षों तक अलग-अलग जनपदों में बच्चों को तीरंदाजी सिखाने वाले खेल-कूद के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री लेकर परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. एबीपी गंगा संवाददाता ने बेरोजगारी की मार झेल रहे महेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत जब बात की तो, पता चला उनके जैसे लगभग यूपी के चार सौ लोग पिछले वर्ष खेल निदेशालय की ओर से निकाल दिए गए हैं. कोई ईंट भट्ठे पर काम करता है, तो कोई ड्राइविंग, कोई मजदूरी तो कई ऐसे हैं जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. लंबे समय तक दी कोचिंगMore Related News