UP: मुख्तार अंसारी के सहयोगी की 2.5 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
AajTak
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले (UP Mau) में पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) के करीबी आनंद यादव की करीब ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली. जिलाधिकारी कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है.
यूपी में मऊ जिले (UP Mau) की पुलिस ने पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) गैंग के सहयोगी की 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. यह संपत्ति मुख्तार के सहयोगी और करीबी आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा के नाम पर थी. जिलाधिकारी कोर्ट के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की की गई. इस भूमि का गाटा संख्या 2172 और रकबा 168 कड़ी है. यह भूमि अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति से खरीदी गई थी. यह भूमि मऊ के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परदहा में है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिन अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अवैध तरीके से संपत्ति कमाई है, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: LDA को मुख्तार के नाम पर मिले 10 प्लॉट, ED ने मांगी थी जानकारी
जिला अधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति की कुर्की की है, इसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए है. यह संपत्ति आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा यादव द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई थी. अफसरों के अनुसार, आनंद यादव मुख्तार गैंग के 'आईएस 191 गैंग' के मुख्य सहयोगी था. CO सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी मऊ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार संपत्ति कुर्क की है. ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के बारे में माइक से अनाउंस कर लोगों को जानकारी दी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.