UP: महिला को पीटकर उसकी छाती पर बैठ गया दारोगा, Video वायरल
AajTak
मामला लखीमपुर के दुर्गदासपुर गांव का है जहां पुखराया चौकी इंचार्ज महेन्द्र पटेल और चौकी के चार सिपाही किसी मामले में बिना महिला कांस्टेबल के एक आरोपी सुरजीत यादव के घर दबिश डालने पहुंचे थे.
यूपी के कानपुर (देहात) से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लखीमपुर में एक दारोगा ने मर्यादा की सभी सीमाओं को तोड़ दिया और एक महिला की छाती पर जा बैठा. अब उस पुलिसकर्मी की इस काली करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल मामला लखीमपुर के दुर्गदासपुर गांव का है जहां पुखराया चौकी इंचार्ज महेन्द्र पटेल और चौकी के चार सिपाही किसी मामले में बिना महिला कांस्टेबल के एक आरोपी सुरजीत यादव के घर दबिश डालने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने शिवम नाम के युवक से आरोपी के घर का पता पूछा और नहीं बताने पर उससे गाली गलौज करते हुए बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद शिवम के घरवाले भी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.