
UP: मस्जिद ध्वस्तीकरण पर विवाद, सपा ने अफसरों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की
ABP News
यूपी के बाराबांकी में 100 साल पुरानी मस्जिद को गिराये जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सपा ने इस ध्वस्तीकरण को अंजाम देने वाले अफसरों के खिलाफ जांच की मांग की है.
बाराबंकी: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बाराबंकी जिले की रामसनेहीघाट तहसील में स्थानीय प्रशासन द्वारा हाल में एक मस्जिद को ढहाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित उपजिलाधिकारी और अन्य सहयोगी अफसरों को तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने और पूरे प्रकरण की हाई कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है. सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी आदर्श सिंह से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.More Related News