![UP: मंत्री अनिल गर्ग बोले- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश करेगी सरकार, दिलाई जाएगी बेहतर शिक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/2fe726f44c420cda98bcd907e99e6c5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP: मंत्री अनिल गर्ग बोले- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश करेगी सरकार, दिलाई जाएगी बेहतर शिक्षा
ABP News
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग ने कहा है कि कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, रहना, भोजन समेत तमाम जिम्मेदारी सरकार की होगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जाएगी.
हापुड़: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया उनकी परवरिश का जिम्मा प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, रहना, भोजन समेत तमाम जिम्मेदारी सरकार की होगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जाएगी. मरीजों से की बातचीत मंत्री अतुल गर्ग ने कोविड को लेकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अस्पतालों का दौरा कर मरीजों से भी बातचीत की. अतुल गर्ग ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर इसके प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह से कोविड-19 के भर्ती मरीजों और आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की.More Related News