UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : BJP ने किया 'ऐतिहासिक जीत' का दावा, वोटिंग के दौरान हुई जबरदस्त हिंसा
NDTV India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Panchayat Elections) में 476 क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पदों के लिए मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज (शनिवार) दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हो गई है और देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Panchayat Elections) में 476 क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पदों के लिए मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज (शनिवार) दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हो गई है और देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. बीजेपी ने अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का जबरदस्त दौर देखा गया. कहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यकर्ता सामने आ गए, तो कहीं गोलियों और हथगोलों के बीच पुलिस खुद अपनी जान बचाने के लिए भागती नजर आई.More Related News