![UP बोर्ड:10वीं की परीक्षा रद्द,जुलाई में हो सकता है 12th का एग्जाम](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-03%2F17a9aec5-2d3f-4add-a19a-1f95a7fa50c5%2FUntitled_design___2020_03_18T231054_690.jpg?rect=0%2C62%2C1920%2C1008&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
UP बोर्ड:10वीं की परीक्षा रद्द,जुलाई में हो सकता है 12th का एग्जाम
The Quint
UP Board 10th 12th Exam: 12वीं की परीक्षाओं में समय सीमा भी घटाया जाएगा. डेढ़ घंटे का एग्जाम होगा. 10 में से तीन सवालों के जवाब देने होंगे. exam time will be reduced to 1:30 hours. They have to do only 3 questions out of 10.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर है. इस साल की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और ये छात्र सीधे 11वीं में प्रमोट कर दिए जाएंगे. वहीं 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है. इस बात की जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दी है. 12वीं की परीक्षाओं में समय सीमा भी घटाया जाएगा. डेढ़ घंटे का एग्जाम होगा. 10 में से तीन सवालों के जवाब देने होंगे. बाकी 6 से लेकर 11वीं के छात्र भी अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिए जाएंगे.डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी के 56 लाख छात्रों के हित के लिए ऐसा फैसला लिया गया है, यूपी देश का पहला राज्य है जिसने साल 2020 के जुलाई में ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सिलेबस में 30% की कमी कर दी थी. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पिछले साल के लॉकडाउन से ही ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ-साथ दूरदर्शन, स्वयं प्रभा चैनल, ई- विद्या चैनल, वर्चुअल स्कूल और यूट्यूब पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के ई-ज्ञान गंगा चैनल के माध्यम से बच्चों का पठन-पाठन सुनिश्चित किया गया. इसके साथ ही 29 लाख से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्रों के बनाए गए तथा पठन-पाठन की नियमित अनुश्रवण व्यवस्था बनाई गई है.12वीं 26 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड12वीं की परीक्षाओं के लिए अवधि को सिर्फ डेढ़ घंटे ही रखे जाने का फैसला किया गया है. साथ ही छात्रों को 10 सवालों में से तीन के ही जवाब देने होंगे. बच्चों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस साल केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा हेतु इस वर्ष 26,10,316 छात्रों का पंजीकरण हुआ है. 15 कार्य दिवस के भीतर ही ये परीक्षाएं करा ली जाएंगी.बाकी कक्षाओं में कैसे छात्र होंगे प्रमोट?डिप्टी सीएम ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 6, 7 ,8 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का निर्णय का शासनादेश पूर्व में जारी कर दिया गया है. अब यह निर्णय लिया गया है कि अगर किसी बोर्ड विशेष का अलग से आदेश न हो तो प्रदेश के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों की कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों को अगली कक्षा में सामान्य प्रोन्नति दी जाए. कक्षा 9 और 11 के छात्रों को उनकी वार्षिक परीक्षा के परीक्षाफ...More Related News