UP: 'बुलडोजर लेकर चले आए...' तहसीलदार पर भड़कीं BJP विधायक, बोलीं-आग लगा दूंगी
AajTak
तहसील पर कोर्ट का आदेश तामील कराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया था तभी महिला विधायक मौके पर पहुंच गईं और तहसीलदार पर भड़क उठीं.
एक ओर जहां सीएम योगी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जीरा टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं. माफिया और नेता के अवैध कब्जों पर बेधड़क बुलडोजर चलवा रहे हैं. वहीं उन्हीं की बलिया विधायक केतकी सिंह का एक वीडियो सामने आया है जो अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर लेकर आए तहसीलदार को बुरी तरह फटकार रही हैं.
दरअसल तहसीलदार ने कोर्ट के आदेश के तहत एक घर पर बुलडोजर चलाकर उसका कुछ हिस्सा गिरा दिया था. इसकी जानकारी जब विधायक को हुई तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गईं और तहसीलदार को बुलडोजर चलाने पर बुरी तरह अपमानित करने लगीं. मौके पर पहुंची विधायक ने तहसीलदार से कहा कि अगर आप पूरा घर गिरा देते तो पूरी तहसील में मैं आग लगा देती.
विधायक बोलीं-हमारे पास संतों की ताकत
विधायक का करीब ढाई मिनट का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह तहसीलदार से कह रही हैं कि मैंने आपसे एक बात कही थी उसका भी सम्मान नहीं रखा आपने. इस पर जब तहसीलदार ने कहा कि पूरा सम्मान रखा गया है तो विधायक बोलीं कि सम्मान यह रखा कि आप बुलडोजर लेकर चले आए. विधायक कहा कि अगर यही सम्मान है तो मेरे लोग भी आपको यही सम्मान लौटाएंगे. आपके पास बुलडोजर की ताकत थी तो आप उसे ले आए. हमारे पास संतों की ताकत है.
कार्यकर्ता ने गालियां दीं
विधायक जब तहसीलदार को फटकार लगा रही थीं तभी उनके कथित कार्यकर्ता ने भी तहसीलदार से बेअदबी की. उसने कहा कि अगर विधायक ने रुकने के लिए कह दिया तो तहसील को रुकना पड़ेगा, नहीं तो आग लगा देंगे तहसील में. उसके बाद गालियां देते हुए तहसीलदार से लेखपाल को मौके पर बुलाने की बात करने लगा. इसके बाद कुछ और लोग लेखपाल और कानून पर 10 हजार की रिश्वत देने का आरोप लगाने लगे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...