UP: बीजेपी जिलाध्यक्ष पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, FIR दर्ज
AajTak
उत्तर प्रदेश के आंवला बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल पर महिला के साथ अश्लील हरकत के साथ ही मारपीट का आरोप लगा है. हालांकि, बीजेपी नेता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए महिला पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता पर महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. आंवला से बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल पर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है. वहीं, बीजेपी नेता वीर सिंह पाल ने महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है.
दरअसल, बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में गुरुवार को रामलीला कमेटी के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल समेत अनेक लोग पहुंचे हुए थे. यहीं पर एक महिला अपने बेटे के साथ पहुंची थी. किसी बात को लेकर महिला और बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल के बीच कहासुनी हो गई.
आरोप है कि कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने सभी के सामने महिला से हाथापाई की और अश्लील हरकतें तक कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. महिला ने बीजेपी जिलाअध्यक्ष वीर सिंह पाल के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
महिला का कहना है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने भी महिला और उसके बेटे पर गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया, 'थाना क्षेत्र आंवला में रामलीला कमेटी के गठन के संदर्भ में दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई है, इस संदर्भ में दोनों पक्षों के के द्वारा थाने में अपने-अपने तहरीर दी गई है, मुकदमा पंजीकृत किया गया है और सत्यता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.'
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.