UP: बढ़ती महंगाई पर प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकार से सीधा सवाल, 'इधर-उधर की बातें न करें, ये बताएं...'
NDTV India
UP: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश (UP) की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने महंगाई (Price rise) को लेकर केंद्र सरकार से सीधा सवाल किया है.
UP: देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. डीजल-पेट्रोल के साथ ही खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों ने घरों के 'बजट' को बिगाड़ने का काम किया है. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश (UP) की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने महंगाई (Price rise) को लेकर केंद्र सरकार से 'सीधा सवाल' किया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल...आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी.' रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा.' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के फोटो भी अटैच किए हैं.More Related News