UP: बंदरों को भगाने के लिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए 'लंगूर', जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए स्टेशनों पर 'लंगूरों' को तैनात कर दिया गया है. हालांकि, ये महज कागज के कटआउट हैं.
लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इससे छुटकारा के लिए लोग अपना अपना तरीका अपना रहे हैं. इसी बीच इस समस्या के निदान के लिए स्टेशनों पर 'लंगूरों' को तैनात कर दिया गया है. हालांकि, ये महज कागज के कटआउट हैं, जिसे बंदरों से निजात दिलाने के लिए लगाया गया है. यूपी सरकार लंबे समय से इस समय का हल ढूंढने की कोशिश कर रही थी.
दरअसल, बंदरों को डराने के लिए लंगूर के फोटो और कटआउट लगाए गए हैं. ये महज कागज के कटआउट हैं, जो बंदरों को डराने का काम करेंगे. यूपी सरकार जल्द से जल्द लोगों को इन बंदरों से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में उन्होंने ये नया तरकीब सोचा है.