
UP पुलिस ने हाथरस रेप कवर करने गए पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दायर की चार्जशीट
NDTV India
कप्पन के अलावा, सात अन्य गिरफ्तार लोगों पर भी यूएपीए (UAPA) यानी गैर-क़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत चार्जशीट फाइल की गई है. इन पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए साजिश रचना का आरोप है. सात लोगों में से तीन को कप्पन के साथ गिरफ्तार किया गया था जबकि अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया.
हाथरस में दलित महिला के साथ कथित गैंगरेप और मौत के मामले में जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) के खिलाफ 5,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. घटना को रिपोर्ट करने के लिए दिल्ली से हाथरस जाते वक्त सिद्दीकी कप्पन को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.More Related News