UP: पशुपालन घोटाले में रिटायर डीआईजी अरविन्द सेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
AajTak
पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के घाटाले के मामले में रिटायर डीआईजी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में आज पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है.
पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया. इसमें से एक रिटायर डीआईजी अरविंद कुमार सेन हैं, जो अभी जेल में हैं. उनके खिलाफ मामले की जांच जारी है. रिटायर डीआईजी के खिलाफ कोर्ट में बुधवार को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी. इस मामले की विवेचना गोमतीनगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव कर रही हैं. बुधवार को पुलिस की ओर से अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई. वहींअदालत ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख पांच मई तय कर दी है. फिलहाल अरविंद सेन लखनऊ जेल में बंद हैं. बता दें पशु पालन घोटाले में दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन का नाम सामने आने के बाद योगी सरकार ने दोनों पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस समय दिनेश चंद्र दुबे डीआईजी रूल मैन्युअल थे, जबकि अरविंद सेना डीआईजी पीएसी आगरा थे.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.