UP पंचायत चुनाव: सदर ब्लाक प्रमुख पद के मतदान के दौरान भाजपा और सपा के बीच झड़प, चले ईंट पत्थर
NDTV India
चंदौली के सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि जनता ने भाजपा के पंचायत प्रतिनिधियों को हरा दिया था. समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि ज्यादा जीते हैं. भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया.
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 5 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सुबह 11 बजे से मतदान चल रहा था. 4 ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था लेकिन जिला मुख्यालय स्थित सदर ब्लॉक में सुबह से ही काफी गहमागहमी और भीड़भाड़ देखी जा रही थी. ये आशंका पहले से जताई जा रही थी कि सदर ब्लाक प्रमुख पद के मतदान के दौरान बवाल हो सकता है. गहमा गहमी के बीच सदर ब्लाक परिसर में मतदान चल रहा था. दोपहर 2:00 बजे के आसपास अचानक सपा और भाजपाइयों में विवाद हुआ और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. हालांकि मामले को संभालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयास किया लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पथराव हुआ डंडे चले.More Related News