
UP: पंचायत चुनाव में रंजिश की वजह से सगे भाइयों को बीच चली गोली, एक शख्स की गई जान
ABP News
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खुलहैट निवासी गुलशन नवनिर्वाचित प्रधान हैं जबकि उनका सगा भाई एहसान पूर्व प्रधान है. बीती रात प्रधान और पूर्व प्रधान रहे सगे भाइयों के बीच गोली चल गई. गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खुलहैट गांव में बीती रात प्रधान और पूर्व प्रधान रहे सगे भाइयों के बीच गोली चल गई. गोलीबारी की इस घटना में उनके ममेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि, एक युवक घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव को लेकर था विवाद बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खुलहैट निवासी गुलशन नवनिर्वाचित प्रधान हैं जबकि उनका सगा भाई एहसान पूर्व प्रधान है. काफी समय पहले पंचायत चुनाव को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों सगे भाई चुनाव में मैदान में उतरे थे. जिसमें छोटा भाई गुलशन प्रधान बन गया था. इसी के बाद चुनावी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में फायरिंग हुई जिसमें एक युवक के गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.More Related News