
UP: पंचायत चुनाव में खाली रह गये पदों के लिये हुआ 64.74 फीसदी मतदान, कल होगी मतगणना
ABP News
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गये पदों के लिये शनिवार को मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, इस दौरान 64.74 फीसदी मतदान हुआ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों के निर्वाचन हेतु शनिवार को प्रदेश के 73 जिलों में बनाये गए 8321 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. अब यहां वोटों की गिनती 14 जून को होगी. 73 जिलों में शनिवार हुए मतदान में कुल 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, रिक्त रह गए पदों पर निर्वाचन की अधिसूचना बीती 31 मई को जारी की गई थी. रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए 253036 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें ग्राम प्रधान के 26, 1 सदस्य जिला पंचायत, 44 सदस्य क्षेत्र पंचायत और 206941 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जिला पंचायत सदस्य के रिक्त 07 पदों हेतु कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से 6 नामांकन पत्र रद्द होने और 5 नाम वापसी और एक सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद रिक्त पदों के लिये जनपद रायबरेली में 02, उन्नाव, लखीमपुर खीरी वाराणसी और बदायूं में एक-एक पद हेतु मतदान कराया गया है. इन पदों के लिये हुआ मतदानMore Related News