
UP पंचायत चुनाव: खूब मनी AAP की 'बच्चा पार्टी', गढ़ में हारी BJP
The Quint
up panchayat polls:UP पंचायत चुनाव: खूब मनी AAP की 'बच्चा पार्टी', गढ़ में हारी BJP. उत्तर प्रदेश वाराणसी अयोध्या मथुरा ,uttar pradesh panchayat polls 2021 arvind kejriwal aap good start bjp defeated on own turf varanasi mathura ayodhya gorakhpur
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में 'बड़ी जीत' दर्ज करने का जश्न ट्विटर पर मना रही है.AAP à¤à¥à¤¤ रहॠहॠपà¤à¤à¤¾à¤¯à¤¤ à¤à¥à¤¨à¤¾à¤µ2022 मà¥à¤ तय हॠUP मà¥à¤ बदलाव। pic.twitter.com/0VofTexErB— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) May 3, 2021 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश से पार्टी के प्रमुख चेहरे और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जयकारा लगाया कि 'आप' समर्थित 70 उम्मीदवारों ने अपने अपने जिला पंचायत वार्डो में जीत दर्ज की है. अगर पार्टी द्वारा जीत के दावों वाले इस संख्या को 'फेसवैल्यू' पर स्वीकार कर भी लिया जाए तो 3051 सीटों वाले इस चुनाव में वह बहुत छोटा हिस्सा होगा. यह रिपोर्ट खत्म करते समय उत्तर प्रदेश के 'आप' अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने इस संख्या को 100 के आसपास बताया.लेकिन क्या इस छोटे, यद्यपि अखिल-UP, शुरुआत को अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'अभूतपूर्व जीत' बता बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है?उत्तर प्रदेश में दबाव की राजनीतिअपने पाठकों की सहूलियत के लिए छोटे से प्रमाण के साथ इस चुनाव के संदर्भ को समझाने की कोशिश करते हैं, जिसे मार्च 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.52 वर्षीय फहीम खान एक दशक पहले पहली बार जिला पंचायत चुनाव लड़े और हारे, जब उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थन नहीं मिला था. इस बार 'आप' द्वारा समर्थित फहीम आखिरकार जीत गए और साथ ही लखीमपुर खीरी के विभिन्न वार्डों से चार अन्य उम्मीदवार भी. .'आप' को शुक्रिया कहते हुए उन्होंने कहा कि "मैं यह तो बाद में ही बता सकूंगा की 'आप' का समर्थन गेमचेंजर साबित हुआ या नहीं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि 'आप' ने मुझे इस चुनाव को लड़ने में मदद की"आप के अनुसारउनके द्वारा समर्थित फहीम खान ने लखीमपुर खीरी के मोहमद्दी (1) वार्ड से जीत दर्ज की (फोटो-वलीम खान ,आप जिला अध्यक्ष)अब जीत के बाद क्या फहीम की वफादारी दृढ़ता के साथ 'आप' के साथ रहेगी? फहीद ने कहा वह हमें बताएंगे "कुछ दिनों में" फहीद का यह गैर- प्रतिबद्धता भरा जवाब इस बात को प्रकट करता है कि स्थानीय चु...More Related News