UP पंचायत चुनाव: ‘कोविड से शिक्षा विभाग में 135 मौत’-3 केस स्टडी
The Quint
UP Panchayat Elections: शिक्षकों की मौत की रिपोर्ट पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट नेराज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.Allahabad High Courtissued a notice to the State Election Commission on the report of the death of teachers during Panchayat elections
उत्तर प्रदेश में कोरोना का ऐसा कोहराम है कि बेड, अस्पताल, ऑक्सीजन, टेस्टिंग की मारामारी है. इस बीच करीब 25 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के गांव-शहर में पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं. चार चरण में से तीन चरण हो चुके हैं. इन चुनावों में ड्यूटी कर रहे कई शिक्षकों के परिवारों का कहना है कि 'चुनाव और कोरोना' के इस डेडली कॉम्बिनेशन ने उनके अपनों को छीन लिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का दावा है कि यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान 136 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो शिक्षक, शिक्षामित्र या अनुदेशक थे और चुनाव ड्यूटी पर थे. हाईकोर्ट ने अब इस केस में चुनाव आयोग को तलब कर लिया है. क्विंट हिंदी ने ऐसे ही तीन परिवारों से उनका दर्द जाना है.शिक्षकों की मौत की रिपोर्ट पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है साथ ही फटकार भी लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि इन चुनावों में कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कराने में आयोग नाकाम रहा है. 'इलेक्सन ड्यूटिया खा गईल' - गोंडागोंडा जिले के रविंद्र जायसवाल का निधन हाल ही में हुआ है. 19 अप्रैल को वो यूपी पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी में थे. उनकी पत्नी इंद्रावती देवी हमसे बातचीत में भोजपुरी में कहती हैं-‘ड्यूटियां कराइन अब. इलेक्शन कराइन जानवा लेई लेई के कराइना इलेक्शन. ई ड्यूटिया हमरे लिए घातक रहे, हमार बिटिया कहत रहन कि पापा के ड्यूटिया न करे दिहन. पापा बचइन रहतिन अगर ड्यूटी नाहीं कइलें होते.’ (ड्यूटी कराइए आप, जान ले लेकर इलेक्शन कराइए, ये ड्यूटी मेरे लिए घातक रही, मेरी बेटी कह रही थी कि पापा को ड्यूटी के लिए मत जाने दीजिए. पापा बच गए होते अगर ड्यूटी नहीं कर रहे होते.)à¤à¥à¤à¤¡à¤¾ à¤à¤¿à¤²à¥ à¤à¥ रविà¤à¤¦à¥à¤° à¤à¤¾à¤¯à¤¸à¤µà¤¾à¤² à¤à¤¾ निधन हाल हॠमà¥à¤ हà¥à¤ हà¥. 19 ठपà¥à¤°à¥à¤² à¤à¥ वॠयà¥à¤ªà¥ पà¤à¤à¤¾à¤¯à¤¤ à¤à¥à&cu...More Related News