
UP: न्यूज पोर्टल पर महीने भर में दूसरी FIR,अब मस्जिद ढहने से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री मामले में केस दर्ज
NDTV India
द वायर के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन ने अपने बयान में कहा है, योगी आदित्यनाथ सरकार मीडिया की स्वतंत्रता में विश्वास नहीं रखती है और राज्य में क्या हो रहा है, इसकी रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के कामों का अपराधीकरण कर रही है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमले से जुड़े ट्वीट्स पर ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म 'द वायर' और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद, यूपी पुलिस ने उसी न्यूज पोर्टल के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. इस बार बाराबंकी (Barabanki) में केस दर्ज हुआ है. बाराबंकी में एक मस्जिद के ढाहने से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कराई गई है. FIR में, मस्जिद को "अनधिकृत संरचना" के रूप में वर्णित किया गया है और न्यूज वेबसाइट पर 'शत्रुता को बढ़ावा देने' और 'दंगा फैलने के कारणों को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया गया है.More Related News