
UP: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आजमगढ़ पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पुलिस और योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ABP News
पिछले महीने 29 तारीख को दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर लूटपाट और बर्बरता की.
आजमगढ़ः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया. पूर्व सांसद रमाकांत यादव विधायक, दुर्गा प्रसाद यादव, डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, राकेश यादव और हवलदार यादव समेत समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपनेता प्रतिपक्ष ने आजमगढ़ पहुंचकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने 45 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने पुलिस की इतनी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि, "पुलिस ने पीड़ित परिवार के पुरुषों को पीटा और यहां तक कि महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई गई. इसके साथ ही पीड़ितों के मकान को जेसीबी से ढहा दिया गया. घर में पुलिस वालों ने जमकर लूटपाट की."More Related News