UP: दो बच्चों के कानून की पैरवी कर रही बीजेपी के करीब 50 फीसदी विधायकों के हैं 3 से लेकर 8 तक बच्चे..
NDTV India
उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा की वेबसाइट से पता चला कि बीजेपी के 304 विधायकों में से 152 विधायकों के तीन से आठ बच्चे हैं. एकविधायक के आठ, आठ विधायकोंके छह, 15 विधायकों के पांच, 43 विधायकों के चार, 84 विधायकों के तीन, 102 विधायकों के दो और 35 विधायकों का एक बच्चा है. 15 विधायकों केबच्चे नहीं हैं, इसमें कई गैर शादीशुदा हैं.
UP: उत्तरप्रदेश (UP) में जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी करने वाली बीजेपी के 304 विधायकों में से 152 के तीन से लेकर 8 बच्चे तक है. 8 बच्चों के पिता बीजेपी के सहयोगी 'अपना दल' के विधायक हरिराम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर ट्वीट कर लोगों को कम बच्चे पैदा करने की नसीहत भी दी है.छह बच्चों के पिता विधायक रत्नाकर मिश्रा कहते हैं कि 5 बीवी, 25 बच्चे अब नहीं चलेगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक MLA ऐसी भी हैंजिन्होंने छह बेटियों को जन्म दिया फिर आखिर में अजमेर शरीफ में मन्नत मांगने के बाद बेटा हुआ. यूपी लॉ कमीशन ने दो बच्चे के कानून का ड्राफ्ट बनाया है, उसमें दो से ज्यादा बच्चे वालों को सरकारी सुविधाओं न देने और पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक की बात है.More Related News