
UP: दूल्हे को वरमाला पहनाने से पहले दुल्हन ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
NDTV India
यूपी के प्रतापगढ़ के लक्ष्मण पुरवा गांव में एक दुल्हन ने स्टेज पर वरमाला पहनाने से पहले फायरिंग की, जिसका असर दूल्हे पर क्या हुआ, ये तो पता नहीं, लेकिन वह ट्रोल जरूर हो गईं.
सारी मौजमस्ती सिर्फ लड़के ही क्यों करें? उसमें लड़कियों का भी हिस्सा है. यह साबित करने के लिए एक दुल्हन ने अपनी शादी में वरमाला के दौरान फायर करके खुशी का इजहार किया. मामला यूपी के प्रतापगढ़ के लक्ष्मण पुरवा गांव का है. यहां 30 मई को एक शादी थी. दूल्हा शादी के मंच पर जयमाल के लिए उसका इंतजार कर रहा था कि तभी सजी-धजी दुल्हन बनी लड़की वहां पहुंची और मंच की सीढ़िया चढ़ते वक्त रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायर कर दिया.More Related News