
UP: टीकाकरण कराए बिना ही जारी किया जा रहा है वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट, हैरान और परेशान हैं लोग
ABP News
प्रयागराज में कई लोगों ने शिकायत की है कि टीकाकरण कराए बिना ही उनके नाम से वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस तरह की समस्या की बात को कबूल कर रहे हैं.
प्रयागराज: कोरोना को हराने का सबसे कारगर हथियार वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण है. टीके को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ चुके हैं. टीकाकरण में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को इन दिनों अलग ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज में कई लोगों ने शिकायत की है कि टीकाकरण कराए बिना ही उनके नाम से वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है. लोग परेशान हैंदरअसल, रजिस्ट्रेशन के बाद कई लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और उन्हें वहां किन्ही वजहों से वैक्सीन की डोज नहीं लग पाई या फिर रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए समय पर कोई नहीं पहुंच पाया है तो उनमें से कुछ लोगों के पास टीकाकरण कराने का मैसेज आ गया. इतना ही नहीं कई लोगों के मोबाइल फोन पर तो इसका सर्टिफिकेट भी भेज दिया गया. ऐसे में लोग परेशान हैं. लोगों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि उन्हें अब किसी दूसरी आईडी से नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कर समय हासिल करना होगा.More Related News