
UP: जुलाई में पूरा होता नजर नहीं आ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य, जानें- क्यों परेशान हैं लोग
ABP News
यूपी में स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था वैक्सीनेशन की राह में बाधा बन रही है. वैक्सीनंशन में सबसे अधिक समस्या का सामना 18 से 44 साल के लोगों को करना पड़ रहा है.
UP Corona Vaccination Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. एक तरफ सरकार कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की बात कह रही है. साथ ही इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था वैक्सीनंशन की राह में बाधा बन रही है. वैक्सीनंशन में सबसे अधिक समस्या का सामना 18 से 44 साल के लोगों को करना पड़ रहा है. लोगों को नहीं मिल पा रही है जानकारी वैक्सीनेशन की पहली डोज के लिए कोविन पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. असल में जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग के लिए दिन और समय निर्धारित था. जैसे लोगों को पता होता था कि कोविन पोर्टल रविवार को सुबह 10 बजे खुलेगा उसके बाद सोमवार से शनिवार तक के स्लॉट बुक हो जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. सभी जिले अपने हिसाब से वैक्सीन की उपलब्धता देखते हुए पोर्टल खोलते हैं. अगर किसी को 4 दिन बाद का स्लॉट लेना है तो उसे नहीं पता होता कि इसके लिए किस दिन और कितने बजे पोर्टल खुलेगा. यानी अगर वैक्सीनेशन कराना है तो दिन भर पोर्टल चेक करते रहिए जब तक खुल ना जाए.More Related News