UP: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बनाए गए ड्राफ्ट का संत समाज ने किया स्वागत, इकबाल अंसारी बोले- मुस्लिमों को नहीं करना चाहिए विरोध
ABP News
इस ड्राफ्ट के अनुसार दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएगा.
अयोध्याः उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बनाए गए ड्राफ्ट का अयोध्या के संत समाज ने स्वागत किया है. राज्य विधि आयोग की तरफ से बनाए गए इस ड्राफ्ट के तहत एक बच्चे वाले माता-पिता को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा 2 से अधिक बच्चों के माता-पिता को सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं नहीं दी जाएंगी. यहां तक कि वे स्थानीय निकाय चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. आयोग ने 19 जुलाई तक इसको लेकर जनता से राय मांगी है. ड्राफ्ट को लेकर संत समाज की रायहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि, ''राज्य विधि आयोग ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है, वह स्वागत योग्य है. प्रदेश में जनसंख्या विस्फोट की तरफ बढ़ रही है. इसे कंट्रोल करने की सरकार की जो रूपरेखा तैयार हुई है वह सराहनीय है. ऐप के जरिए राज्य विधि आयोग ने लोगों से राय मांगी है. इसका हम सभी लोग समर्थन करते हैं और सरकार से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द लागू किया जाए. साथ ही केंद्र सरकार से अपील है कि यही व्यवस्था केंद्र में भी लागू की जाए. जनसंख्या विस्फोट से संसाधनों का अभाव हो रहा है. सामाजिक विसंगतियां कंट्रोल तभी होंगी, जब हम जनसंख्या पर नियंत्रण रखेंगे.More Related News