UP चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, BSP करेगी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन
Zee News
सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में मंदिर दर्शन के साथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन होंगे. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा फैसला किया है. बीएसपी अब ब्राह्मण समाज के मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन (Brahmin Sammelan) का आयोजन करेगी. बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र इस ब्राह्मण सम्मेलन की अगुवाई करेंगे. बीएसपी के इस बड़े अभियान यानी ब्राह्मण सम्मेलन की अगले हफ्ते अयोध्या से होगी. बीएसपी का ब्राह्मण सम्मेलन 2007 के चुनावी अभियान के तर्ज पर होगा. शुक्रवार को लखनऊ में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा ब्राह्मण नेता और कार्यकर्ता बीएसपी दफ्तर पहुंचे थे जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि बीएसपी साल 2022 की चुनावी तैयारी के लिए 2007 के फॉर्मूले पर वापस लौट रही है. जिसके तहत बीएसपी दलित-ब्राह्मण-ओबीसी वाले पुराने फॉर्मूले के साथ चुनावी समर में उतार सकती है.More Related News