UP चुनाव में फिर हुई औरंगजेब और जिन्ना की एंट्री, अब गिरिराज सिंह ने कही ये बात
ABP News
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जबलपुर में अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है. वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये बयान दिया है.
Giriraj Singh on Akhilesh Yadav: जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. अक्सर अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में फिर औरंगजेब और जिन्ना की एंट्री करा दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के पांच साल में आज न जिन्ना की राह पर चलने वालों की खैर है, न औरंगजेब की राह पर चलने वाले की खैर है. सब समझ गई जनताजबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में गिरिराज सिंह ने कहा, "2007 में मायावती ने 100 सीटें मुसलमानों को देने का वादा किया. 2012 में अखिलेश सरकार बनी जिसके बाद लूट, डकैती, चोरी और दंगा जैसे अपराध बढ़े. 2017 में जब योगी सरकार बनी तो फिर ना औरंगजेब की राह पर चलने वालीं की खैर हुई और ना ही जिन्ना की राह पर चलने वालों की खैर है. जनता सब समझ गई है, यूपी की जनता अमन चैन चाहती है और योगी सरकार ने अमन चैन स्थापित किया है." सबको है विश्वासगिरिराज सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, "प्रियंका गांधी चाहे घर घर घूमे या दर दर घूमे लेकिन मोदी-योगी के विकास का ही हम उत्तर प्रदेश में जीतेगें. गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता के बीच जाने की सबको आजादी है. अमेठी जहां उनका मूल क्षेत्र है वहां कलेक्टर ऑफिस तक नहीं खुलवा पाए. जब स्मृति ईरानी पहुंची तब आफिस शुरू हुआ. अमेठी का भी विकास नहीं हो पाया, अब चाहे दर दर घूमें या घर घर घूमें. बीजेपी, मोदी और योगी पर सबको विश्वास है." किसानों की आय होगी दोगुनीचुनाव वाले राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के छापे के विपक्षी आरोपों पर उन्होंने कहा, "इसका चुनाव से क्या लेना-देना. जो अपराध करेगा वो पकड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश के चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज की सलाह पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. यह कोर्ट और निर्वाचन आयोग का मसला है."
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुना करने के मिशन के तहत जबलपुर की ग्रीन बैम्बू नर्सरी देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत देशभर में काम किये जा रहे हैं. मोदी सरकार में आजीविका मिशन के तहत दो करोड़ 35 लाख से बढ़ाकर साढ़े आठ करोड़ सदस्य बनाये गए हैं, महिलाओं को साढ़े चार लाख करोड़ बैंक लिंकेज किया है.