
UP चुनाव : दिल्ली में BJP का बड़ा मंथन, बीजेपी सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
NDTV India
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) अगले साल की शुरुआत में होने हैं. ये चुनाव फरवरी में हो सकते हैं. बीजेपी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी.
उत्तर प्रदेश से आने वाले बीजेपी सांसद (Uttar Pradesh BJP MPs Meeting) बुधवार और गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे एक अहम बैठक माना जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि यूपी के बीजेपी सांसदों की 28 और 29 जुलाई को बैठकें होंगी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा करेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath), दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे.More Related News