
UP चुनाव के लिए एक्शन में BJP : काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियाजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी
NDTV India
पीएम मोदी पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. प्रशासन के पास आई जानकारी के अनुसार पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 500 से 600 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे. यहां पर भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जापानी दल भी होगा. सेंटर में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे.More Related News