
UP: कोरोना से अब तक 140 पुलिस कर्मियों की हुई मौत, जानें- सबसे हैरान करने वाली बात
ABP News
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक पहली लहर में 92 और दूसरी लहर में अब तक 48 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि कई ऐसे पुलिस कर्मियों की मौत भी हुई है जिन्होंने वैक्सीन की पहली या दोनों डोज ले ली थी.
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए जानलेवा साबित हो रही है. दूसरी लहर में एक अप्रैल से अभी तक 4000 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 48 पुलिस कर्मियों की जान भी जा चुकी है. इसमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर रहे थे. सबसे अहम और हैरान करने वाली बात ये है कि जिन पुलिस कर्मियों की मौत हुई है, उसमें से अधिकतर ने वैक्सीन की पहली या दोनों डोज ले ली थी. दूसरी लहर में 48 पुलिस कर्मियों की हुई मौतएडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक पहली लहर में 92 और दूसरी लहर में अब तक 48 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. यानि अब तक कुल 140 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. एडीजी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 4117 है. पहली और दूसरी लहर में 13824 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी कर रहे हैं.More Related News