
UP के भदोही में क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
ABP News
मामला ब्लॉक प्रमुख के चुनावों से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि कुछ हथियारबंद लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी.
भदोही: यूपी के भदोही से क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बीडीसी द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराए जाने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने भी अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि भदोही पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है. लेकिन ऐसा दिखाई नही देता क्योंकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी फरार हैं. ज्ञात हो कि भदोही ब्लॉक से भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारा, तो वहीं भाजपा से बागी हुए पूर्व प्रमुख प्रशांत सिंह उर्फ चिट्टू सिंह ने भी BDC पत्नी प्रियंका सिंह को निर्दलिय चुनाव के रण में उतार दिया और शुक्रवार को नाटकीय रूप से अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के नाम वापसी पर निर्दलिय प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए.More Related News