![UP के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से शुरू हो रहा इतने दिनों का लंबा शीतकालीन अवकाश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/14/990569-schools.jpg)
UP के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से शुरू हो रहा इतने दिनों का लंबा शीतकालीन अवकाश
Zee News
दिसंबर के अंत तक पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ जाता है, जो 15 जनवरी तक चरम पर रहता है. इसके मद्देनजर परिषदीय स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में 15 दिनों की सर्दियों की छुट्टी मिलेगी. स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. साथ ही अगले साल 20 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं आना होगा.
पहली बार शिक्षकों-छात्रों को मिलेगी जाड़ों की छुट्टी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार हुआ, जब कैलेंडर में जाड़े की छुट्टियां भी शामिल की गईं. प्रदेश के स्कूलों में पहली बार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों को जाड़े की छुट्टियां मिलेंगी. पहले सर्दी बढ़ने पर ही इन स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां की जाती थीं. जाड़े की छुट्टी के लिए काई तिथि निर्धारित नहीं थी.