
UP के कुशीनगर में कुएं में गिरने से 11 महिलाओं और दो बच्चों की मौत, PM Modi ने ट्वीट कर जताया दुख
ABP News
PM Modi on Kushinagar Incident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं, प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है.
PM Modi on Kushinagar Incident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुशीनगर (Kushinagar) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से 11 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई हैं. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ये हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'' हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है.
प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है- पीएम मोदी