UP के इन शहरों में और महंगी होंगी CNG और PNG गैस की कीमतें, जानिए क्या है कारण
AajTak
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा और उन्नाव में जनता को एक बार फिर महंगाई का बोझ सहना पड़ सकता है. तीनों शहरों में आज से पीएनजी और सीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
CNG-PNG prices increased: उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने जा रही है. गैस की खरीद मूल्य में बढ़ोतरी होने के कारण राजधानी लखनऊ, उन्नाव और आगरा में सीएनजी की कीमतों में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है.
प्रवीण सिंह, एजीएम मार्केटिंग ने बताया कि लखनऊ, उन्नाव और आगरा में CNG की कीमतों में खरीद मूल्य वृद्धि के कारण परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है, जिसके चलते आज से लखनऊ, उन्नाव में CNG की नई कीमत 83.80 रुपए प्रति किलोग्राम, आगरा में 84.25 रुपए होगीं. अभी वर्तमान में CNG का मूल्य 80.80 रुपए प्रति किलोग्राम है.
वहीं घरेलू गैस की कीमत में भी 2 रुपए प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि की गई है यानी कि अब 45 रुपए की जगह अब इसका मूल्य लखनऊ में 47 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगा.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.